झारखंड के सीटेट पास आदिवासी मूलवासी बेरोजगारों को शिक्षक नियुक्ति में अवसर दे हेमंत सरकार : किसलय तिवारी

3 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

स्थानीय एवम नियोजन नीति स्पष्ट करे राज्य सरकार

रांची। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य में चल रहे हेमंत सोरेन सरकार को भारतवर्ष की सबसे निकम्मी ,युवा विरोधी एवं रोजगार विरोधी सरकार की संज्ञा दी है। मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता में आने वाले हेमंत सोरेन सरकार को हर झारखंडी युवा भलीभांति पहचान चुका है।

कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा राज्य के नौजवानों की हर संघर्ष एवम लड़ाई में साथ देने के लिए कटिबद्ध है। चाहे नियोजन का मामला हो या नियुक्ति नियमावली का मामला हो । हम नौजवान संघर्ष से पीछे नहीं हट सकते हैं।

कहा कि हेमन्त सरकार लगातार झारखंडी युवाओं को छलावा दे रही है ।शिक्षक नियुक्ति के नाम पर एक बार पुनः हेमंत सरकार ने राज्य की युवाओं के बड़े तबके को नजर अंदाज करने का काम किया है।

कहा कि हाल ही में शिक्षक नियुक्ति का राज्य सरकार ने विज्ञापन निकाला है ।परंतु यह दुर्भाग्य है कि इसमें भी लगभग ढाई लाख प्रशिक्षित एवं सीटेट उत्तीर्ण झारखंडी युवा परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। 2016 के बाद झारखंड में TET की परीक्षा नहीं हुई है । परंतु यह दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार CTET उत्तीर्ण झारखंडी युवाओं को अवसर नहीं दे रही है । आज झारखंड के बहुत सारे नौजवान बीएड एवं डीएलएड की डिग्री होने के बावजूद शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिए गए हैं। वर्ष 2016 के बाद से अब तक झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं ली गई है ।7 वर्षों में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी बीएड एवम डी एल एड करने के बाद टेट का इंतजार कर रहे थे। इसमें झारखंड के आदिवासी- मूलवासी युवा अपनी मेधा के बल पर सीटेट उत्तीर्ण हो चुके हैं । वर्तमान में जो 26001 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया की विज्ञापन निकाली गई है । इस विज्ञापन से स्पष्ट हो चुका है कि राज्य में TET ना होने के कारण सीटेट उत्तीर्ण करने वाले मेधावी झारखंडी युवाओं को शिक्षक बनने से हेमंत सोरेन सरकार रोक रही है । जबकि एनसीटीई के प्रावधान के अनुसार यह ढाई लाख झारखंड के बेरोजगार नौजवान शिक्षक बनने के योग्य है ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मुख्यमंत्री से मांग कर रही है कि अभिलंब विज्ञापन में संशोधन कर सीटेट उत्तीर्ण झारखंडी युवाओं को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का मौका दें। मुख्यमंत्री अगर राज्य की युवाओं के साथ धोखा देने का प्रयास करेंगे तो भाजयुमो चुप नहीं बैठने वाली है । इनके खिलाफ हम आंदोलन को मजबूर होंगे ।
इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, सत्यदेव मुंडा, सूर्यप्रभात भी उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version