हेमंत सोरेन को 5 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5 दिनों तक ईडी की रिमांड में रहेंगे। शुक्रवार को पीएमएलए की विशेष अदालत ने 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा। मालूम हो कि ईडी ने 10 दोनों की रिमांड की मांग अदालत से की थी। इस संबंध में गुरुवार (1 फरवरी) को ही सुनवाई हुई थी। दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज यानी 2 फरवरी को अदालत ने अपना फैसला सुनाया। रिमांड अवधि आज से ही शुरू हो गई। बताते चले की राजधानी रांची के बड़गाई अंचल स्थित 8.46 एकड़ जमीन को लेकर हुए मनी लाउंड्रिंग के आरोप में हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी 2024) की रात को गिरफ्तार किया है।

Share This Article
Exit mobile version