पश्चिम बंगाल में भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ी आपस में टकराई, एक ड्राइवर घायल

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
पश्चिम बंगाल में भीषण रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार दो मालगाड़ियों के आपस में टकरा जाने से यह हादसा हुआ है।  बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। एक ड्राइवर घायल हुआ है जबकि प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं इस हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।

चलती मालगाड़ी का इंजन खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया
हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे का है। सूत्रों के अनुसार, बांकुड़ा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी ओडा रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। एक इंजन के साथ दो मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने ड्राइवरों को बचा लिया है। फिलहाल, रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरी चलती माल गाड़ी ने खड़ी माल गाड़ी में टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि चलती मालगाड़ी का इंजन खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो वो मौके पर पहुंचे।

Share This Article
Exit mobile version