खादगढ़ा बस स्टैंड में हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन, सांप्रदायिक सौहार्द का दिखा नजारा

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
खादगढ़ा बस स्टैंड में रविवार को सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। भोलू मलिक की ओर से दिए गए इस इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का शानदार नजारा देखने को मिला। हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने इसमें शिरकत की। इफ्तार पार्टी में काफी संख्या में यात्रियों ने भी लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया। पार्टी में अमन-ओ-अमान की दुआ मांगी गई।

डीआईजी नौशाद आलम भी पार्टी में हुए शामिल, कह दी ये बात
डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह इफ्तारी हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल कायम करता है। इसके आयोजन से भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है। वही पार्टी में शामिल होने का मकसद बयान करते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्शन का दौर चल रहा है। ऐसे में वोटरों को यह भी संदेश देना था कि आप निश्चित होकर वोटिंग करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ है।

इफ्तार पार्टी में ये भी हुए शामिल
झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम, अश्वनी शर्मा, फरीद खान, आफताब आलम, खादगढ़ा टीओपी उपप्रभारी भीम सिंह मौजूद थे। वहीं, इफ्तार पार्टी के आयोजन में भोलू मल्लिक के साथ परवेज आलम गुड्डू, आबिद अंसारी, पप्पू रजा, पंकज कुमार दुबे, शाहबाज आलम, तौसीफ, आबिद अंसारी, जलेश्वर राय, शफीक, मोहम्मद सैफ और इमरोज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article
Exit mobile version