आपसी नोकझोंक में पत्नी ने टांगी से हमला कर ली पति की जान

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटिकेल के गंझूटोली में बीते रात पति-पत्नी के आपसी नोकझोंक में पत्नी ने टांगी से हमला कर पति को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रिका सिंह और रमाईन देवी के बीच किसी बात को लेकर आपसी नोकझोंक विवाद में बदल गया। बताया जा रहा है कि चंद्रिका सिंह ने अपनी पत्नी रमाइन देवी को थप्पड़ मारा, जिसके बाद रमाइन देवी अपने पति के ऊपर सिर के पिछले हिस्से पर टांगी से प्रहार कर दिया। जिससे चंद्रिका सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। रमाइन देवी एवं चन्द्रिका सिंह के दो पुत्र है जिनकी उम्र एक का 4 वर्ष दूसरे का 2 वर्ष है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक चंद्रिका सिंह के शव को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही उस धारदार हथियार टांगी को भी जब्त कर लिया। इधर कोलेबिरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। वही इस मामले को लेकर रमाइन देवी के ऊपर धारा 302, कांड संख्या 44 /23 मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version