रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन अब 3 जुलाई को, खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झाम

Oplus_16777216

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची के लोगों को रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन के लिए अब थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। पहले यह बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर 19 जून 2025 को शुरू किया जाना था, लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कार्यालय द्वारा इसकी तिथि में संशोधन किया गया है। अब यह कार्यक्रम 03 जुलाई 2025 (गुरुवार) को आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया जाएगा। अन्य सभी विवरण पूर्ववत रहेंगे। मतलब 3 जुलाई 2025 को रांची के ट्रैफिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। रातू रोड फ्लाईओवर सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि राजधानी के विकास और स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

400 करोड़ में तैयार, 26 महीनों की मेहनत का नतीजा
3.57 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण NHAI द्वारा कराया गया है। निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था, जिसे पूरा होने में 26 महीने लगे। इसमें 600 मीटर का रैंप, 101 पिलर, और 102 स्लैब शामिल हैं।

नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ अब सिर्फ 7 मिनट में
पहले यह दूरी तय करने में लोगों को 30 मिनट से 1 घंटे तक का समय लग जाता था। अब यह सफर सिर्फ 7 मिनट में पूरा होगा। इससे रातू, इटकी, बेड़ो, गुमला, लातेहार, चतरा, पलामू आदि क्षेत्रों से रांची आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

जमीन अधिग्रहण और तकनीकी कारणों से हुआ विलंब
प्रारंभिक लक्ष्य के अनुसार यह प्रोजेक्ट 22 महीनों में पूरा होना था, लेकिन जमीन अधिग्रहण और अन्य तकनीकी कारणों से इसे पूरा करने में अतिरिक्त समय लगा।

KCC Buildcon ने किया है निर्माण
इस प्रोजेक्ट को KCC Buildcon ने पूरा किया। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड मो. साबिर के अनुसार, इतने बड़े निर्माण को बिना किसी कैजुअलिटी के पूरा करना टीम के लिए गर्व की बात है। सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया।

स्पोर्ट्स ज़ोन बनाने की भी है योजना
रांची के सांसद संजय सेठ ने कॉरिडोर के नीचे बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की योजना की पुष्टि की है। एनएचएआई इंजीनियरों के साथ चर्चा कर इस पर काम शुरू हो चुका है।

सौंदर्यीकरण अंतिम चरण में
सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट, पौधारोपण, और क्रॉसिंग स्पेस बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अगले एक-दो दिनों में डिवाइडर पर घास व पौधे लगा दिए जाएंगे।

READ MORE: झारखंड के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: आंधी, बिजली और बारिश की चेतावनी

Share This Article
Exit mobile version