रिम्स निदेशक का निरीक्षण: MRI मशीन के लिए नया स्थान तय, सेंट्रल लैब में LIS सिस्टम जल्द

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क, रांची
रिम्स निदेशक प्रो. (डॉ.) राज कुमार ने शनिवार को अस्पताल परिसर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेंटल कॉलेज, MRI यूनिट और सेंट्रल लैब की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिनसे आने वाले समय में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

डेंटल कॉलेज में OT कॉम्प्लेक्स की हालत पर निर्देश
निदेशक ने ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया, जहां इंडोर एवं ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स में विद्युत बोर्ड की हालत खराब पाई गई। इसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग में कुल 25 बेड हैं और संचालन शीघ्र शुरू करने को कहा गया है।

MRI मशीन के लिए नया स्थान तय
निदेशक ने बताया कि नई MRI मशीन के लिए पहले तय स्थान से कबाड़ हटाने में देरी हो रही थी, इसलिए अब वैकल्पिक स्थान पर मशीन लगाई जाएगी। MRI लगाने वाली कंपनी के इंजीनियर से अनुमति लेने के बाद यह स्थान स्पेस कमिटी से औपचारिक रूप से आवंटित किया जाएगा।

सेंट्रल लैब में 63 प्रकार की जांच जारी
रिम्स के नए सेंट्रल लैब में फिलहाल 63 प्रकार की जांचें की जा रही हैं। मरीजों की सुविधा के लिए 10 पंजीयन काउंटरों में से 4 IPD और 6 OPD मरीजों के लिए हैं। जल्द ही यहाँ Laboratory Information System (LIS) शुरू किया जाएगा, जिससे जांच प्रक्रिया और अधिक डिजिटल और तेज़ हो जाएगी। भविष्य में यहां 200 से 250 प्रकार के टेस्ट प्रतिदिन किए जा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी, संपदा पदाधिकारी प्रो. (डॉ.) शिवप्रिय एवं चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version