पत्थलगड़ी मामले की तर्ज पर केस झेल रहे अल्पसंख्यकों को सारे मुकदमे से किया जाए मुक्त -इरफान

विधायक ने सदन में सरकार से की मांग

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के सरायकेला खरसावां में साल 2019 में तबरेज अंसारी को मॉबलिंचिंग में मार दिया गया। जिसके आंदोलन में काफी अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुकदमा कर दिया गया। साथ ही साथ पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ रांची के मैन रोड में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग की गई। लगभग दस हज़ार लोगों पर फर्जी केस दर्ज कर दिया गय, जो सरासर गलत है। ये बातें जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शून्य काल के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दोनों ही घटना की जांच होनी चाहिए न की बेकसूरों को फर्जी मुकदमा कर उन्हें परेशान किया जाना चाहिए। इस पूरे घटना से पूरे अल्पसंख्यक समाज में भारी रोष,नाराजगी और भय का माहौल है।

विशेष समुदाय को टारगेट कर फंसाया गया
इरफान अंसारी ने ये भी कहा कि इस तरह के कई अन्य मामले हैं जिसमें एक विशेष समुदाय को टारगेट कर फंसाया गया है। ऐसी परिस्थिति में सदन के माध्यम से मैं सरकार से मांग करता हूं कि पत्थलगड़ी मामले में जिस प्रकार कैसे झेल रहे हजारों लोगों का मुकदमा वापस लेने का ऐतिहासिक फैसला सरकार ने लिया है ठीक उसी प्रकार उपरोक्त मुकदमा झेल रहे अल्पसंख्यकों को भी सारे मुकदमे से अभिलंब मुक्त कर देना चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version