इजराइल ने किया गाजा बॉर्डर पर कब्जा, रातभर में 200 टारगेट पर किया हमला

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
इजराइल ने गाजा बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की सेना ने इसकी घोषणा की। सेना की ओर से यह भी बताया गया है कि रातभर में उसने गाजा में 200 जगहों को निशाना बनाया है। मालूम हो की इजराइल-हमास के बीच जंग का चौथा दिन आज है। इस जंग में अब तक इजराइल के करीब 123 सैनिकों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है की हमास के हमलों में थाईलैंड के अब तक 18 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है।

रक्षा मंत्री ने दिया था गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश
इजराइल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश सेना को दिया था। इसको लेकर ही इजराइल ने गाजा पर हमले किए। वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वो इजराइल से पकड़े करीब 150 बंधकों की हत्या कर देंगे। 

हम पर थोपी गई है जंग
जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम पर ये जंग थोपा गया है। ये युद्ध भले ही हमने शुरू नहीं किया मगर इसे खत्म हम ही करेंगे। हमास ने हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इस हमले को ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास के साथ इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां भी दशकों तक याद रखेंगी।

1587 लोगों की हो चुकी है मौत
7 अक्टूबर से शुरू हुए इस जंग में करीब 1,587 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं। वहीं, 2,300 लोग घायल हो गए हैं। दूसरी ओर गाजा पट्टी में 140 बच्चों समेत 687 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। वहीं 3,726 लोग घायल हुए हैं।

Share This Article
Exit mobile version