जावेद हबीब सैलून कदमा भी स्वच्छता अभियान से जुड़ा, शपथ समारोह आयोजित

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
पूरे भारत मे चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े से जावेद हबीब सैलून कदमा भी जुड़ा। अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शामिल सभी लोगों को अपने आसपास स्वच्छ रखने,पॉलीथिन का उपयोग नही करने, पर्यावरण को बढ़ावा देने, एंव स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान लोगों में उत्साह नजर आया। सभी ने अपने आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने की बात कही।

पॉलीथिन का उपयोग न करने का लिया प्रण
सैलून की निदेशक रीना दत्ता ने कहा के जिस अभियान से पूरा देश जुड़ा हो हम उससे अलग कैसे रह सकते हैं। उन्होंने पॉलीथिन का उपयोग अपने प्रतिष्ठान में न करने का प्रण लेते हुए कहा के हम अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाहन देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए करेंगे। कार्यक्रम में सौरभ दत्ता,सोमेन दत्ता, शहज़ाद क़ुरैशी, रौशन, चंदन, सलमान, आतिफ हबीब, सूरज, शनज़ा खान, एवं सैलून के कर्मचारी शामिल थें।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version