झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष-सदस्यों की होगी नियुक्ति, तैयारी शुरू

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के मानवाधिकार आयोग में जल्द ही एक अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष के एक रिक्त पद और सदस्य के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस,  हाईकोर्ट के रिटायर या कार्यरत जज के अलावा कार्यरत रिटायर जिला जज (जिनके पास सात साल का जिला न्यायाधीश के रूप में प्राप्त योग्यता है), आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि झारखंड में लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा और न्याय दिलाने के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन 17 जनवरी 2011 को हुआ था। आयोग में अब तक तीन अध्यक्ष हो चुके हैं।

Share This Article
Exit mobile version