जेएमएम ने 35 प्रत्याशियों की सूची जारी की, हेमंत बरहेट तो अमित महतो सिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 35 प्रत्याशियों की सूची मंगलवार की देर रात जारी कर दी। इसके तहत बरहेट से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ेंगे। वहीं जमुआ से केदार हाजरा को टिकट दिया गया। जबकि मंगलवार को ही झामुमो में शामिल होने वाले उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को सारथ से टिकट दिया गया है। इसके अलावा घर वापसी करने वाले अमित महतो सिल्ली से फिर चुनाव लड़ेंगे। हफ़ीजुल हसन को मधुपुर और बाबूलाल मरांडी के खिलाफ राजधनवार से निजामुद्दीन अंसारी को उतारा गया है। हालांकि, की रांची विधानसभा सीट और जमा विधानसभा सीट में अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

देखें पूरी सूची, कौन कहां से होंगे उम्मीदवार

Share This Article
Exit mobile version