कल्पना सोरेन ने नामांकन किया दाखिल, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। गांडेय विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, देवर बसंत सोरेन सहित महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस के नेता मंत्री आलमगीर आलम और राजद के नेता सत्यानंद भोक्ता नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कमरे में मौजूद थे।

नामांकन के बाद सोशल साइट्स पर कल्पना ने किया दिल की बात शेयर
नामांकन के बाद कल्पना सोरेन ने अपने पति पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया। नामांकन से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है कि हेमन्त जी की हिम्मत, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का आशीर्वाद, ‘तीर-कमान’ की शक्ति, गांडेय विधानसभा की जनता का साथ, झारखण्ड के जनमानस का स्नेह और आशीर्वाद, अमर वीर शहीदों और वीरांगनाओं के आशीर्वाद
के साथ आज मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का परम सौभाग्य मिला। आज इस अवसर पर मैं गांडेय, बेंगाबाद और गिरिडीह की जनता को प्रणाम और जोहार करती हूं। आपके स्नेह, आशीर्वाद और सहभागिता के साथ गांडेय विधानसभा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version