अगस्त के तीसरे हफ्ते तक आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगा कांटाटोली फ्लाईओवर

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रेस हुआ विभाग, नगर विकास सचिव ने दिया निर्देश

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
अगस्त के तीसरे सप्ताह में कांटा टोली फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा। आम लोगों अपने वाहन फ्लाईओवर पर दौड़ा सकेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद नगर विकास विभाग रेस हो गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने विभाग के अधिकारियों, जुडको और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक के साथ बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिव कक्ष में बैठक की। सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जुडको के वरीय पदाधिकारियों को आगामी अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक उदघाटन करा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोल देने का आदेश दिया गया है।

ट्रैफिक सिगनल के लिए सीमांकन का काम शुरू करने का भी निर्देश
कांटाटोली फ्लाईओवर में बस एक ही स्पैन का काम बाकी रह गया है। यह फ्लाई ओवर प्रीकास्ट सेगमेंटल प्रणाली से बन रहा है। 486 सेगमेंट में 471 सेगमेंट चढ गया है। शेष 15 सेगमेंट भी जल्द चढ जायेगा। 15 सेगमेंट का एक स्पैन होता है। 43 में से 42 स्पैन का काम पूरा हो गया है। सचिव ने फ्लाई ओवर पर ट्राफिक सिगनल के लिए सीमांकन का काम शुरू करने का भी निर्देश दिया।

अपोलो अस्पताल का शिलान्यास जल्द कराएं
सचिव ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश नंदकुलियार को अपोलो अस्पताल का शिलान्यास जल्द कराने का निर्देश दिया। यह अस्पताल सुपर हास्पीलियटी होगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मेें फाइव स्टार होटल ताज ग्रुप के लिए आवंटित भूमि पर निर्माण एवं अन्य प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द एमओयू करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर सचिव श्री ज्ञानेंद्र कुमार , अपर सचिव मनोहर मरांडी, उप सचिव ज्योत्सना सिंह, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश नंदकुलियार और जुडको के उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version