मोती महल कदमा में हुआ किशोर कुमार म्यूजिक नाइट का आयोजन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

प्रख्यात गायक किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर मोती महल डिलक्स तंदूरी ट्रेल, कदमा, जमशेदपुर में एक संगीतमय शाम का आयोजन हुआ। *किशोर कुमार म्यूजिक नाइट* नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के युवा गायकों ने किशोर कुमार को सुरों से श्रद्धांजलि दी। किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक नगमा को प्रस्तुत किया गया। उनके गानों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। रेस्टोरेंट में किशोर कुमार म्यूजिक नाइट के आयोजन को लोगों ने काफी सराहा और संगीतमय शाम का आनंद लिया।

किशोर दा ने छोड़ी है अपनी अमित छाप

मोती महल कदमा की निदेशक रीना दत्ता ने कहा के किशोर कुमार महान गायक रहे हैं। उन्होंने सुरों की ताकत से देश के कोने कोने में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हम ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपने ग्राहकों को खूबसूरत यादें देना चाहते हैं।
कार्यक्रम में सौरभ दत्ता, डॉ शाज़िया परवीन, डॉ श्रुति हेगड़े, डॉ विजय कौटलिया, डॉ पूनम प्रजापति और शहज़ाद कुरैशी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version