मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुंबई इंडियंस के लिए चयनित क्रिकेटर रॉबिन मिंज ने की मुलाकात

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज इंडियन प्रीमियर लीग, (आईपीएल) क्रिकेट की टीम- मुम्बई इंडियंस के लिए चयनित विकेटकीपर -सह- बल्लेबाज रॉबिन मिंज ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मुंबई इंडियंस के द्वारा उन्हें यूनाइटेड किंगडम (यूके) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण (अभ्यास ) शिविर के लिए बुलावा आया है। यह शिविर अगस्त माह- 2023 से शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने मूल रूप से गुमला के रायडीह प्रखंड के एक छोटे से गांव सिलम पांदनटोली से आनेवाले प्रतिभावान क्रिकेटर रॉबिन मिंज को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने बेहतर खेल से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल करेंगे और झारखंड एवं देश का नाम रौशन करेंगे।

आईपीएल के लिए पहले आदिवासी क्रिकेटर का हुआ है चयन
वर्तमान में राजधानी रांची के नामकुम, नया टोली में रह रहे रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जिनका चयन आईपीएल क्रिकेट के लिए हुआ है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक राजेश कच्छप, रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज, माता एलिस मिंज, क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचा
र्य, एसपी गौतम और आसिफ हक मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

 नोट : अगर आपके पास कोई खबर व जानकारी है तो हमें वाट्सअप नंबर 97081 90012 पर भेजें, हम उस खबर को प्रकाशित करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version