महबूबा मुफ्ती ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, कहा- बिहार आकर खुश हूं

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में मत्था टेका। तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधन कमेटी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने महबूबा मुफ्ती को अंग वस्त्र एवं सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बिहार आकर मैं खुश हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा आकर ऐसा लगा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी हिंदू, मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी एक हैं। बता दें कि महबूबा मुफ्ती विपक्षी एकता की महाबैठक को लेकर बिहार पहुंची थी।

30 मिनट तक रूकी 
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री लगभग 30 मिनट तक तख्त श्री हरमंदिर में रूकी। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में वहां किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखा एवं जमकर उसकी प्रशंसा की। इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाईचारे का संदेश दिया। वहीं राजनीति पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर सब कुछ बता दिया जाएगा।

सुल्तान युसुफ शाह चक के मजार पर चादरपोशी की
दरअसल, बिहार में कल आयोजित हुई विपक्षी एकजुटता की बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पटना पहुंचीं थी। मुफ़्ती पटना आने के बाद सबसे पहले नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड की बेशवक पंचायत के कश्मीरीचक गांव पहुंची। वहां महबूबा मुफ्ती ने किंग ऑफ कश्मीर नाम से विख्यात सुल्तान युसुफ शाह चक के मजार पर चादरपोशी की। मजार की जर्जर हालत को देखकर महबूबा मुफ्ती ने चिंता जताई। इसके बाद आज वो पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंची। जहां सिखों के दसवें गुरु के सामने मत्था टेका है और देश के लिए अमन – चैन की विनती की है।

Share This Article
Exit mobile version