डेली मार्केट आ*गलगी कांड के प्रभावित दुकानदारों को आर्थिक मदद दिलाएगा अल्पसंख्यक आयोग

: आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने दुकानदार को आर्थिक मदद की

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
12 दिसंबर 2023 को रात्रि 10 बजे भीषण आग लगने से डेलीमार्केट के सब्जी दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। कई दुकानदार को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार को रांची के मेन रोड स्थिति सब्जी मार्केट का दौरा किया। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर सरकार की तरफ से आर्थिक मुआवजा दिलाने का यथा संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। घटना स्थल पर रांची जिला उप-समाहर्ता आलोक कुमार से इस घटना की जांच कर पीड़ित दुकानदारों को सरकारी सहायता के लिए यथाशीघ्र अग्रतर कारवाई करने को कहा।

मगनी देवी को दिया 5100 रुपए
घटना स्थल पर एक पीड़ित सब्जी दुकानदार मगनी देवी (76 वर्षीय) की गंभीर स्थिति को देखते हुए शमशेर आलम ने 5100 रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरा में डेली मार्केट थाना प्रभारी के साथ दुकानदार समिति के मो. फिरोज, एनामुल हक, इस्लाम, साजीद, मो. शकील, मो0 मुन्ना आदि टीम में शामिल थे। यह जानकारी नन्दू कुमार पांडेय ने दी।

Share This Article
Exit mobile version