मोटोरोला 3 जुलाई को दो फ्लिप फोन लॉन्च करेगा, सबसे बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले का दावा

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला 3 जुलाई को भारत में ‘मोटोरोला रेजर 40’ और ‘मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा’ लॉन्च करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि रेजर 40 अल्ट्रा दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले वाला फोन भी है। बायर्स इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स अमेजन से खरीद सकेंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर अनवील कर दिए हैं। आइए सबसे पहले इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले :कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 9 इंच का FHD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, दोनों फोन में अलग-अलग एक्सटर्नल डिस्प्ले दिए गए हैं। रेजर 40 में 1.5 इंच का OLED और रेजर 40 अल्ट्रा में 3.6 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलेगा।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए रेजर 40 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर और रेजर 40 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलता है।कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेजर 40 में 64MP + 13MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि, रेजर 40 अल्ट्रा में 12MP + 13MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग :पावर बैकअप के लिए रेजर 40 में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, रेजर 40 अल्ट्रा में 30W की वायर फास्ट चार्जिंग और 5W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी मिलती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है।

मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा: प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोटोरोला रेजर 40 भारत में 45 हजार रुपए और रेजर 40 अल्ट्रा 55 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है।

सैमसंग Z फ्लिप 4 से कितना अलग है मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा
दरअसल, फ्लिप फोन सेगमेंट में सबसे अधिक सैमसंग के स्मार्टफोन बिकते हैं इसलिए हमने यहां मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को सैमसंग Z फ्लिप 4 से कंपेयर किया है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 6.9 इंच का FHD+ पोलेड इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। जबकि, सैमसंग Z फ्लिप 4 में 6.7 इंच FHD+ एमोलेड पैनल मिलता है। एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो रेजर 40 अल्ट्रा में 3.6 इंच का पोलेड डिस्प्ले मिलता है। जबकि, सैमसंग Z फ्लिप 4 में 1.9 इंच सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं कैमरे की बात करें तो रेजर 40 अल्ट्रा में 12MP + 13MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि, सैमसंग Z फ्लिप 4 में 12MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, दोनों फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version