फ्लाईओवर निर्माण को लेकर सिरमटोली से पटेल चौक तक 19 दिन वाहनों की रहेगी नो-इंट्री


न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
रांची के सिरमटोली चौक से पटेल चौक के बीच 19 दिनों तक वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। दरअसल सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी से प्राप्त आवेदन के आलोक में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां ने यह आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत 17.06.2023 से 05.07.2023 तक के लिए सिरमटोली चौक से पटेल चौक एवं पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। हालांकि, सिरमटोली चौक से पटेल चौक के बीच रहने वाले लोगों के लिए प्रवेश निषेध से छूट प्रदान की जाएगी।

सिरमटोली के पास फ्लाईओवर का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य।

रांची रेलवे स्टेशन होकर होगा वाहनों का परिचालन
सिरमटोली चौक से पटेल चौक एवं पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन की आवाजाही रांची रेलवे स्टेशन होकर होगी। सिरमटोली से पटेल चौक के बीच रहने वालों के अलावा अन्य लोग अपने वाहन इस रोड पर न लेकर जा सकें इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती होगी।

Share This Article
Exit mobile version