झारखंड में 22 अप्रैल से शुरू होगा भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन, जाने कब कौन करेंगे!

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड में चौथे से सातवें तक 14 लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न होंगे। ऐसे में भाजपा के चौथे चरण में शामिल क्षेत्र सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के एनडीए उम्मीदवार की नामांकन प्रक्रिया 22अप्रैल से शुरू होगी। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी शामिल होंगे।

गीता कोड़ा 22 को करेंगी नामांकन
22 अप्रैल को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी गीता कोड़ा नामांकन करेंगी। 23 अप्रैल को खूंटी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा नामांकन करेंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर उरांव और पलामू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीडी राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version