अब शादी-पार्टी में बैंड बजाएगी झारखंड पुलिस, जानें कौन कर सकते हैं बुकिंग

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
पुलिस शादी में बैंड बजाएगी। एक बार में सुनकर यह कोई मुहावरा लग रहा होगा। मगर यह सच है। अब झारखंड पुलिस शादी में बैंड भी बजाएगी। दरअसल पुलिस बैंड को आपने किसी खास मौके पर ही बैंड बजाते देखा होगा। मगर अब कोई भी व्यक्ति पुलिस को अपने घर व समारोह स्थल पर बैंड बजाने के लिए बुला सकेंगे। दरअसल इस संबंध में समादेष्टा झा.सशस्त्र पुलिस-10 (महिला वाहिनी), होटवार, रांची की ओर से सूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि झा0 स0 पु0-10 महिला वाहिनी में महिला बैंड पार्टी उपलब्ध है। जिसे शादी-ब्याह एवं अन्य कार्यक्रम के लिए भाड़े पर लेने के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

20 हजार रुपए में पूरी बैंड पार्टी होगी बुकिंग
महिला वाहिनी की महिला बैंड की पूरी टीम व आधी टीम की बुकिंग भी की जा सकेगी। अपनी सुविधा के अनुसार लोग बुकिंग कर सकते हैं। पूरी बैंड पार्टी के लिए 20,000-(बीस हजार) रुपए और आधी बैंड पार्टी के लिए 10,000/-(दस हजार) रुपए की राशि निर्धारित की गई है।

रांची के लिए 900 रुपए, दूसरे जिले के लिए जानें कितना है किराया
बैंड पार्टी के आवागमन के लिए प्रत्येक बुकिंग पर परिवहन शुल्क रांची जिला अंतर्गत 900 रुपए जमा करना होगा। वहीं, रांची से बाहर के लिए 16 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से जमा करना अनिवार्य होगा। बैंड पार्टी की प्रतिनियुक्ति (बुकिंग) मात्र 02 (दो) घंअ के लिए होगी। रात्रि 10.00 बजे के बाद बैंड की बुकिंग नहीं होगी।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
शादी-ब्याह एवंअन्य कार्यक्रम के लिए बैंड टीम को भाड़े पर लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति समादेष्टा कार्यालय से संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा E-mail ID co-jap10@jhpolice.gov.in और कंट्रोल रूम फोन न.-0651-2270005 पर भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

 

Share This Article
Exit mobile version