अब ब्लू नहीं, केसरिया रंग की होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

3 Min Read
केसरिया रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कलर अब बदल दिया गया है। ब्लू रंग की बजाय अब केसरिया रंग में ये ट्रेन नजर आएगी। क्योंकि, रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रंग बदल दिया है। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग (केसरिया रंग) तिरंगे से प्रेरित है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में सुविधा के हिसाब से 25 छोटे-छोटे बदलाव भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों और एक्सपर्ट्स ने इसके लिए सुझाव दिए थे। बताते चलें कि देशभर में अभी 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। वहीं, 2 ट्रेनों को रिजर्व रखा गया है। जबकि, 28वीं ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर केसरिया रंग दिया गया है। फिलहाल यह ट्रेन अभी चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में है। मालूम हो कि इसी फैक्ट्री में सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाया जाता है। शनिवार को मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में एक साथ खड़ी दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस।

वंदे भारत में ये हुए कुछ अहम बदलाव

  1. सीट में बेहतर कुशन लगाए जाने के साथ उसका एंगल भी किया गया ठीक।
  2. मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंच और आसान की गई ।
  3. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में बढाया गया फुट रेस्ट।
  4. पानी के छींटे न पड़ें इसके लिए वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई गई।
  5. टॉयलेट्स में लाइटिंग पहले से बेहतर की गई है।
  6. रीडिंग लाइट में सुधार किया गया।

ट्रेन एक्सीडेंट होने पर एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढेंगी
रेल मंत्री ने कहा कि हमने वंदे भारत ट्रेनों में फील्ड यूनिट्स से मिल रहे फीडबैक के हिसाब से बदलाव किए हैं। वहीं, मंत्री ने शनिवार को एक नए सेफ्टी फीचर ‘एंटी क्लांइबिंग डिवाइस’ का भीनिरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस फीचर के होने से एक्सीडेंट होने की स्थिति में ट्रेन एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ेंगी। सभी वंदे भारत और दूसरी ट्रेनों में भी ये स्टैंडर्ड फीचर रहेगी। इसके अलावा रेलवे बिना रिजर्वेशन वाले पैसेंजर्स के लिए भी एडवांस्ड फीचर वाले कोच बनाने पर काम कर रहा है। ताकि, कम कमाई वाले लोग भी अच्छी क्वालिटी और कंफर्ट वाली सुरक्षित ट्रेनों में अपनी यात्रा कर सकें।

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

नोट : अगर आपके पास कोई खबर व जानकारी है तो हमें वाट्सअप नंबर 97081 90012 पर भेजें, हम उस खबर को प्रकाशित करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version