नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आज

1 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची। झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, रांची द्वारा 13.08.2023 को आयोजित नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (एएन एम जीएन एम)-2023 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक एवं बीएससी नर्सिंग (Basic) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 02:00 बजे अपराह्न से 04:30 बजे अपराह्न तक तथा बीएससी नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 02:00 बजे अपराह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होना है।

परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी

इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र एवं उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा दं प्र सं की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी की गई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version