राष्ट्रपति के आगमन पर रांची में दो दिन ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, जानिए किस दिन कहां बंद रहेगा रास्ता

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची दौरा निर्धारित है। इस दौरान उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु रांची शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (यातायात) कार्यालय द्वारा जारी नोटिस में नागरिकों से विशेष सतर्कता और सहयोग की अपील की गई है।

31 जुलाई को रांची शहर में यातायात व्यवस्था
-सुबह 08:00 बजे से रात 10:00 बजे तक – बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा।
-शाम 03:00 बजे से रात 08:00 बजे तक – छोटे मालवाहन वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा।
-शाम 04:00 से 07:00 बजे तक – कांके/रातु/काठीटांड/दलादली/कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड/लालपुर रोड/कांटाटोली फ्लाईओवर/बुटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से गंतव्य जा सकेंगे।
-बाहर से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड/बोडेया रोड/बुटी मोड़/कांटाटोली फ्लाई ओवर से शहर में प्रवेश करेंगे।
-शाम 04:00 से 07:00 बजे तक – एयरपोर्ट रोड/हिनू चौक/बिरसा चौक/अरगोड़ा चौक/सहजानन्द चौक/बायपास रोड/न्यू मार्केट चौक/हॉटलिप्स चौक/राजभवन मोड़ से बचने की सलाह दी गई है।
-शाम 04:30 से 06:30 बजे तक – अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो व टोटो का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

1 अगस्त को रांची शहर में यातायात व्यवस्था
-सुबह 06:00 से रात 10:00 बजे तक – बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित।
-सुबह 07:00 से 11:00 बजे तक – छोटे मालवाहन का प्रवेश व परिचालन वर्जित।
-सुबह 07:00 से 10:00 बजे तक – उपरोक्त बाहरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड/लालपुर रोड/कांटाटोली फ्लाई ओवर/बुटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे।
-बाहर से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड/बोडेया रोड/बुटी मोड़/कांटाटोली फ्लाई ओवर से ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
-सुबह 07:00 से 10:00 बजे तक – एयरपोर्ट रोड/हिनू चौक/बिरसा चौक/अरगोड़ा चौक/सहजानन्द चौक/बायपास रोड/न्यू मार्केट चौक/हॉटलिप्स चौक/राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह।
-सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक – हॉटलिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो व टोटो प्रतिबंधित।

एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष सूचना
-31 जुलाई 2025 – जिन यात्रियों की फ्लाइट 05:00 से 06:30 बजे के बीच है, वे 04:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।
-1 अगस्त 2025 – जिनकी फ्लाइट 08:00 से 10:00 बजे के बीच है, वे 07:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।
-शहर से एयरपोर्ट जाने के लिए रिंग रोड – सदाबहार चौक – घाघरा रोड – हेतु बस्ती मार्ग का उपयोग करें।

अन्य जरूरी बातें
-परिस्थितियों के अनुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डायवर्ट या सील किया जा सकता है।
– यातायात पुलिस की अपील है कि आमजन अनावश्यक यात्रा से बचें और अनिवार्य यात्रा में नियत मार्गों व समय का पालन करें।

Read also:न्याय की पुकार: इमारत-ए-शरीया ने पेश किए सात कानूनी प्रस्ताव, झूठे मुकदमों के खिलाफ कड़े कानून की मांग

Share This Article
Exit mobile version