लोहा पाइप चोरी कर रहे एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल, रिम्स रेफर

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

अभिजीत ग्रुप का पाइप लाइन में बिछाए गए लोहा का पाइप को गैस कटर से काट रहे थे मजदूर

बालूमाथ। बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र के सीमा पर धाधु पंचायत के मेहरादोहर जंगल में अभिजीत ग्रुप का पाइप लाइन में बिछाए गए लोहा का पाइप को गैस कटर से काटने के दौरान मिट्टी धंसने व पाइप की चपेट में आने से महादेव उरांव 27 वर्ष पिता कमना उरांव ग्राम धाधु थाना बालूमाथ निवासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि गैस कटर से काट रहा स्क्रैप माफिया मो. सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में मौके पर मौजूद सुरेश मुंडा ने बताया कि मो.हाल ,मो. मुस्ताक, दोनों ग्राम धाधू एवं अफसर खान ग्राम चकला तीनों हम सात मजदूरों को 500 रुपये प्रत्येक रात देने को कहकर अभिजीत ग्रुप का पाइप लाइन काटने के लिए ले गया था। ज्ञात हो कि अभिजीत ग्रुप चकला से लेकर दामोदर तक बिछाए गए पाइपलाइन के 33 हजार लाइन में लगे 13 मीटर का पोल का स्क्रैप माफिया पिछले 8 माह से चोरी करते आ रहे हैं।

बालूमाथ और चंदवा के आधा दर्जन कबाड़ी दुकान संलिप्त है

इस कारोबार में बालूमाथ और चंदवा के आधा दर्जन कबाड़ी दुकान संलिप्त है। वही इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया मामले की सूचना के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है। और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version