न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची के कोकर क्षेत्र में एक नई मेडिकल दुकान केयर प्लस फार्मा का शुभारंभ रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस फार्मेसी का उद्घाटन कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी चंचल चटर्जी उर्फ चंचल दा ने किया। इस अवसर पर दुकान के मालिक तारिक हुसैन अपने परिवार के सदस्यों एवं सहयोगियों के साथ मौजूद रहे। सहयोगियों में अमृत टोपन्नो, जसविंदर सिंह, शाहिद खान और राकेश झा का विशेष योगदान रहा। ‘केयरप्लस फार्मा’ का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को उचित दर पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराना है। ग्राहक यहां से सभी दवाओं पर अधिकतम 17 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 500 रुपये से अधिक की खरीद पर 5 किलोमीटर की सीमा में मुफ्त होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है। दुकान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी, जिससे मरीजों और जरूरतमंदों को समय पर दवा उपलब्ध हो सकेगी।
मोबाइल नंबर किया गया जारी
यह फार्मेसी कोकर के पेट्रोल पंप के समीप स्थित है। जिससे स्थानीय लोगों के लिए इसकी पहुंच आसान हो गई है। संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 9031731333 जारी किया गया है। इस पहल को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है और उम्मीद है कि यह फार्मेसी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।
READ MORE :अब बिना रजिस्ट्रेशन नहीं बिकेगी दवा, मेडिकल बोर्ड की मंजूरी अनिवार्य
READ MORE : बचपन से हार्ट में थे दो छेद, गंभीर रोग से पीड़ित महिला के लिए रिम्स के डॉक्टर बने भगवान
READ MORE : यूके में उच्च शिक्षा के लिए 25 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, जाने कैसे करें ऑनलाइन आवेदन