LOC पर पाकिस्तान की फायरिंग से 17 नागरिकों की मौत, गांव कराया जा रहा खाली

– चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी, देशभर में हाई अलर्ट
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बन चुके हैं। चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। इन दोनों शहरों में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान मौजूद हैं। चंडीगढ़ में वेस्टर्न कमांड मुख्यालय और NIA का कार्यालय स्थित है, जबकि अंबाला में भारतीय वायुसेना का एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है। रक्षा मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान के जैसलमेर में भी सीमा से 20 किलोमीटर अंदर तक के गांवों को खाली कराया जा रहा है। जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन मौजूद है और यह क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ है, जो कि 500 किलोमीटर लंबा है।

सात आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की सेना लगातार तीन दिनों से एलओसी पर फायरिंग कर रही है। अब तक इस हमले में 17 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मौजूदा हालात की विस्तृत जानकारी दी है। गृह मंत्री ने भी BSF और CISF के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

हवाई हमले के चेतावनी को गंभीरता से लिया गया
भारत सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हवाई हमले की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

READ MORE: ऑपरेशन सिंदूर: मिसाइलों की गूंज से कांपा पाकिस्तान, भारत की सर्जिकल स्ट्राइक, 9 ठिकाने ध्वस्त

WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Telegram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Instagram Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now
Share This Article
Exit mobile version