विधानसभा सत्र के दौरान 5 दिनों तक घेराव करेंगे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक, ये हैं मांगें

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। कैबिनेट के द्वारा पूरा करें नहीं तो होगा उग्र आंदोलन पिछले 8 माह से आंदोलन कर रहे हैं । पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा है कि 27 फरवरी से पहले पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के मांगों को कैबिनेट से पूरा किया जाए। क्यों की विगत 233 दिनों से राजभवन के पास पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

5 सूत्री है मांग
संघ के सदस्य मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वार्ता, अपनी सेवा स्थाईकरण, मानदेय, समायोजन, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने सहित अन्य मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं।

…तो राज्य सरकार होगी जिम्मेदार
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया की 27 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक विधानसभा का घेराव लगातार किया जाएगा और स्वयंसेवक और प्रशासन के बीच अगर टकराव की स्थिति बनती है तो इसके लिए राज्य सरकार ज़िम्मेदार होगी।

सबसे मिलकर लगा चुके हैं गुहार
संघ के प्रतिनिधि मंडल कई बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, सत्ता पक्ष के कई विधायक , ग्रामीण मंत्री, प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे एवं पंचायती राज निदेशक से मिलकर गुहार लगा चुके हैं पर किसी के कान में जु तक नहीं रेंग रही है। इन सभी को स्वयंसेवक की चिंता नहीं है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को एकजुट होकर रहने की बात कही है।सभी स्वयंसेवक एक होकर सरकार का विरोध करेंगे प्रदेश सचिव युगल किशोर के द्वारा कहा गया कि आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार अलग-अलग हथकंडा अपना रही है जो कभी सफल नहीं होने देंगे।

Share This Article
Exit mobile version