डीजे की धुन पर थिरके लोग, जमकर हुई आतिशबाजी, कुछ इस अंदाज में हुआ न्यू ईयर सेलिब्रेशन

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

रांची सहित पूरे झारखंड में वर्ष 2024 की विदाई और वर्ष 2025 का स्वागत धमाकेदार अंदाज में किया गया। शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट में धमाकेदार पार्टी के आयोजन ने शाम को रंगीन बना दिया था। इसी बीच न्यू ईयर के काउंटडाउन को देखना भी बड़ा दिलचस्प था। घड़ी की दोनों सुईं जैसे 12 पर पहुंची आसमान में आकर्षक आतिशबाजी दिखने लगी। हैप्पी न्यू ईयर कहकर लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। कई जगह वर्ष 2025 के स्वागत में केक कटिंग की गई। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी ें उम्र की दीवार नहीं थी। युवा ही नहीं बच्चे से लेकर बूढ़े और महिलाओं में भी एक अलग ही उत्साह था।

कई डीजे ग्रुप ने दिखाया अपना जलवा, लोगों को खूब झुमाया
न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आगाज डीजे की धुनों पर हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से पार्टी मूड को बूस्ट करने के लिए डीजे नेत्रा, डीजे फ्लिपसिड, डीजे मून, डीजे मोलिना, डीजे आयुष और डीजे शानी जैसे कलाकार शहर के विभिन्न क्लब, होटल और रेस्टोरेंट एंड लाउंज में अपनी प्रस्तुति दी। वहीं, रंगीन शाम को खास बनाने के लिए लोगों के लिए डांस फ्लोर सजाया गया था। वहीं, स्टेज पर अर्जेंटीना और रशियन बेली डांसरों ने भी अपनी प्रस्तुति से सबको झुमने पर विवश कर दिया।

टकराता रहा मस्ती में जाम
न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो और जाम न छलके….तो अधूरा सा लगता है। यही वजह है कि जहां-जहां सेलिब्रेशन की व्यवस्था की गई थी वहां खान-पान के साथ जाम भी छलकता रहा। सड़कों पर देर रात को ही लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई देते भी नजर आए। आम तौर पर सुनसान रहने वाली शहर की सड़कें भोर होने तक गुलजार नजर आई।

Share This Article
Exit mobile version