आयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का 30 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे पीएम

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या जाएंगे। दरअसल 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाईअड्डे का प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम करीब दो घंटे आयोध्या में रहने वाले हैं। इस दौरान वे एयरपोर्ट की तर्ज पर निर्माण कराए गए अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे। वहीं, राम पथ, श्री राम जन्मभूमि पथ, धर्मपथ एवं भक्ति पथ के रूप में भी करीब 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

श्रीराम एयरपोर्ट पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल भी हुआ। शुक्रवार को एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट को उतारा गया। जिसमें सिविल एविएशन के अधिकारी थे। मालूम हो कि राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देश-विदेश में भी न्योता भेजा है। बताया जा रहा है कि कई देशों के डेलिगेट्स इस कार्यक्रम में आ सकते हैं। ट्रस्ट ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जैसे 100 से ज्यादा वीवीआई को आमंत्रण भेजा है। मीडिया की मानें तो ज्यादातर वीआईपी अपने निजी प्लेन या हेलिकॉप्टर से आएंगे।

Share This Article
Exit mobile version