पुलिसकर्मी खेल और खेलवा रहे थे जुआ; मामले को किया जा रहा रफ-दफा- बाबूलाल

कुछ पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत हैं

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
राजधानी रांची में पुलिसकर्मी भी जुआ खेलने के साथ खेलवा रहे हैं। ये बातें झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखी। उन्होंने लिखा कि रांची के गोंदा थाने क्षेत्र में कल देर रात पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग जुआ खेलते पकड़े गये हैं. ये पुलिसकर्मी ख़ुद भी जुआ खेल रहे थे और खेलवा भी रहे थे। इस पूरे प्रकरण में सबसे ख़ास बात यह है कि इनमें से कुछ पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत हैं। और इस बात को पूरी तरह से छिपाया गया है। किसी भी तरह से मामले को रफा- दफ़ा किया जा रहा है।

राज्य के मुखिया सुबह से रात तक बस चोरी और हेरा-फेरी के गोरखधंधा में लगे हैं
बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस राज्य का मुखिया सुबह से रात तक बस चोरी और हेरा-फेरी का गोरखधंधा करने में लगा हो, वहां, ठीक उसके नाक के नीचे काम करने वालों को ऐसा “अपराध करने का ऑक्सीजन” मिलता ही रहता है…जब बॉस ही राज्य के साथ रोज़ जुआ खेले तो चेले क्यों पीछे हटेंगे? साथ ही साथ यह भी पता लगाना ज़रूरी है कि इस जुआ के आमदनी का पैसा ऊपर कहां तक जाता है?

Share This Article
Exit mobile version