थाना के पास बाबा बनकर महिला के जेवरात उतरवाए, 51 कदम चलते ही हो गए गायब

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
सड़क चलती महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की खबरें आप अक्सर सुनते हैं। मगर रांची के चुटिया में सड़क पर महिला को अपनी बातों में लेकर ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है। अपर चुटिया में रहने वाली गिरजा देवी से दो फर्जी बाबाओं ने लाखों के सोने के जेवरात की ठगी कर ली। शुक्रवार को इस संबंध में गिरजा देवी ने चुटिया थाने में अज्ञात दो बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

एफआईआर में बताई ठगी की कहानी
गिरजा देवी ने एफआईआर में ठगी की पूरी कहानी बताई।  उन्होंने बताया कि वह घर से समान लाने गई थी तभी रास्ते में चुटिया थाना के गेट के पास दो अज्ञात युवक खुद को बाबा बताकर रोका। उन्हें अपनी बातों में फंसाकर एक गले का सोने का चेन, एक अगूंठी और कान की बाली खुलवा ली। फिर बाबा बने ठग ने 51 कदम आगे चलने कहा। गिरजा देवी के अनुसार जब वह 51 कदम आगे चलकर वापस लौटी तो देखा कि दोनो अज्ञात बाबा गायब हैं। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version