19 सितंबर से शुरू होगा 5 दिवसीय रिसालदार बाबा का उर्स, तैयारी शुरू

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राजधानी के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा दरगाह का 5 दिवसीय उर्स की तैयारी कमेटी ने शुरू कर दी। बाबा का 217 उर्स 19 से 23 सितंबर तक लगेगा। 19 सितंबर को परचम कुशाही के साथ उर्स का आगाज होगा। इस बार उर्स में कव्वाली का मुकाबला मुजताबां नाज़ा और आतिश मुराद के बीच होगा। वही 16 सितंबर को होने वाले ईद मिलादुन्नबी को लेकर भी तैयारी की गई। रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी ने पूरे कार्यक्रम को लेकर तैयारी की। कमेटी की बीच जिम्मेदारी बांटी गई। बैठक की अध्यक्षता अयूब गद्दी ने की। बैठक में सचिव जावेद अनवर, सह सचिव जुल्फेकार अली, पप्पू गद्दी, शहजाद बबलू, सरफराज गद्दी,साजिद उमर, खलिकुल गद्दी, आसिफ नईम, सरफराज कुरैशी, अनीस गद्दी, आफताब आलम, छोटू खान आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version