प्राइवेट प्लेन आपस में टकराए, सभी यात्रियों की मौत

2 Min Read

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

मैक्सिको । उत्तरी राज्य डुरांगो में दो निजी विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। दुर्घटना पश्चिमी डुरांगो के ला गैलानसिटा शहर में एक छोटी हवाई पट्टी पर हुई जहां गंदगी थी।
राज्य के सुरक्षा सचिवालय ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दो विमान तब टकरा गए जब एक उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। दोनों हल्के विमान थे। के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। सरकारी एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना में सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई. राज्य के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है। कुछ दिनों पहले ही ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में शनिवार (16 सितंबर) को एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने का प्रयास करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया के मुताबिक, विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version