राहुल गांधी ने पहनी कुली की यूनिफॉर्म, हाथ में लगाया बैज; सिर पर उठाया सामान

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुली बने। कुली की यूनिफॉर्म पहनने के बाद बाजू में बैज भी  लगाया। इसके बाद यात्रियों का सामान भी सिर पर उठाया। दरअसल यह नजरारा गुरुवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार ISBT में देखने को मिला। यहां राहुल गांधी अचानक से पहुंचे, कुलियों से मिले। इस दारान राहुल ने कुली की लाल यूनिफॉर्म भी पहनी। कुलियों ने उन्हें बैज भी लगाया। इसके बाद राहुल ने सिर पर सामान भी उठाया। राहुल गांधी को अपने बीच पाक कुली बेहद खुश नजर आए। राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते भी वे दिखे। मुलाकात के दौरान राहुल ने कुलियों से बातचीत की। उनकी परेशानियों की जानकारी ली। वे काफी देर तक कुलियों के साथ रहे

हाथ में कुली का बैज लगाते राहुल गांधी

कांग्रेस ने द्वीट कर कहा- भारत जोड़ो यात्रा जारी है
राहुल के रेलवे स्टेशन के कुलियों से मिलने के संबंध में कांग्रेस ने ट्वीट किया- जिसमें लिखा कि ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है…’

कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्या जानते राहुल।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version