न्यू बोर्न बेबी के साथ नजर आए राम चरण, पत्नी उपासना और बच्ची के साथ दिए पोज

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
सुपरस्टार राम चरण और उपासना कोनिडेला शादी के 11 साल बाद माता- पिता बने हैं। उपासना ने 20 जून को बेटी को जन्म दिया है। इसी बीच अब राम चरण बेटी के साथ पहली बार मीडिया के सामने आए है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में रामचरण और उपासना अपनी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं।

हॉस्पिटल के बाहर दिखे रामचरण
वीडियो में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने अपनी बेटी को प्यार से गोद में लिया हुआ है। इस वक्त वह काफी खुश लग रहे हैं। न्यू बोर्न बेबी का चेहरा ढका हुआ नजर आ रहा है। दोनों ने बेटी के साथ स्माइल करते हुए पोज भी दिया। सुपरस्टार के बच्चे की एक झलक पाने के लिए हॉस्पिटल के बाहर हजारों की संख्या में फैंस इक्कठा हुए। इस दौरान उनका फूलों से जोरदार स्वागत भी किया गया।

Share This Article
Exit mobile version