रांची के नए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रहण किया पदभार

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

रांची के नए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने 01 अक्टूबर 2024 को पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय ब्लॉक-A स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर श्री राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

सरकार की योजनाएं ग्रामीण स्तर तक बेहतर तरीके से पहुंचाना प्राथमिकता

पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि त्योहार के सीजन की शुरुआत हो रही है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर बेहतर तरीके से पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

टीम वर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे

आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारी पर डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि पूर्व से ही तैयारियां की गई हैं। उसे आगे बढ़ाया जाएगा। सभी पदाधिकारी अनुभवी हैं, हम टीमवर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version