राशन कार्डधारक को फिर मिला मौका, अब 30 अप्रैल तक करा सकते हैं ई-केवाईसी

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची सहित राज्य भर के राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी करने का फिर से मौका दिया गया है। दरअसल पहले ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च ही निर्धारित थी। लेकिन अब कार्डधारक 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसको लेकर आपूर्ति विभाग की ओर से सभी कार्डधारकों से कहा गया है कि वे अपने राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी 30 अप्रैल 2025 तक निश्चित रूप से करा लें। इसके साथ जिन लाभुकों का आधार राशनकार्ड में दर्ज नहीं है वे शीध्र राशनकार्ड से अपना आधार दर्ज कर लें। अन्यथा 01 मई 2025 के बाद राशन कार्ड से स्वतः नाम विलोपित हो सकता है।

ई-केवाईसी सप्ताह का हो चुका है आयोजन
रांची समेत पूरे झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला एवं गुलाबी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी से शत-प्रतिशत कराने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से बीते माह ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन किया गया। रांची में दिनांक 21.03.2025 से दिनांक 27.03.2025 तक ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन हुआ था। जिसके तहत जनवितरण प्रणाली दुकानदार कार्डधारी के निवास स्थान जाकर ई-केवाईसी का कार्य संपन्न कराया। इसमें काफी संख्या में कार्डधारकों का ई-केवाईसी संपन्न हुआ। मगर अभी भी काफी संख्या में लोगों का ई-केवाईसी बाकी है, जिसके कारण अब 30 अप्रैल तक का समय ई-केवाईसी के लिए दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version