झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। ऐसे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक एसडीओ उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी के बैठक हुई। दरअसल, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 से पूर्व आदर्श आचार संहिता के संबंध में परिचर्चा के 63- रांची विधान सभा क्षेत्र के Standing Committee की एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि जो इस Committee के सदस्य है उपस्थित थे।

आदर्श आचार संहिता की दी गई जानकारी
बैठक में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक दल को धन्यवाद दिया गया। वहीं, उन्हें आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई | राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी ली गई।

एसडीओ ने दिया एहतियात बरतने का निर्देश
बैठक में एसडीओ ने मुख्य रूप से झंडा लगाने, वॉल राइटिंग एवं मतदान के दिन स्टाल लगाने के संबंध में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया। सभी से आग्रह किया गया कि आदेश आचार संहिता का पालन किया जाए। ताकि, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके।

Share This Article
Exit mobile version