मुख्यमंत्री आवास के 500 मी. परिधि क्षेत्र में धारा 144 लागू

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हो रही ईडी की पूछताछ के दौरान कतिपय संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैली इत्यादि किए जाने की संभावना के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास की 500 मीटर परिधि क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। कई आदिवासी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन और धरना की बात कही थी, जिसको देखते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना और शांति भंग होने की आशंका के मद्देनजर अनुमंडल दंडाअधिकारी सदर रांची द्वारा द. प्र. स. की धारा 144 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए रांची सदर अनुमंडल अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर की दूरी में निषेधाज्ञा जारी किया गया है।
ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों से आर्थिक स्रोत से जुड़े कई सवाल पूछे। इसके अलावा खनन और भूमि खरीद से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी विस्तार से कई सवाल पूछे। इस पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री आवास के बाहर समर्थक काफी नारेबाजी कर रहे थे, बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए लगाए गए थे, सूचना भवन के पास स्थित चौक के पास बैरिकेडिंग भी की गई थी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EVBAiUdCPZGL492hCJH8Mw

Share This Article
Exit mobile version