समाजसेवी सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM ने दी बधाई

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी एवं समाजसेवी सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने मनोनीत किया किया है। इस घोषणा के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सुधा मूर्ति को बधाई दी और उनके सफल संसदीय कार्यकाल के लिए मंगलकामना भी की है।

इसे भी पढ़ें- 100 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर, प्रधानमंत्री ने की घोषणा

दरअसल पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मुझे ख़ुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने श्रीमती सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है। सामाजिक कार्यों, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।’

Share This Article
Exit mobile version