स्पेनिश लीग ला लीगा का कैलेंडर जारी, 13 अगस्त से होगी शुरू

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

स्पैनिश लीग ला लीगा ने अपने अगले सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 13 अगस्त से लीग का आगाज होगा। डिफेंडिंग चैंपियंस एफसी बार्सिलोना अपना पहला मुकाबला 13 तारीख को गेटाफे के खिलाफ खेलेगा। पूरे सीजन में एफसी बर्केलॉन और रियल मेड्रिड एक दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगे। सीजन का पहला एल क्लासिको 29 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 21 अप्रैल 2024 को होगा।

एफसी बार्सिलोना ने जीता 2022-23 सीजन
कोच जावी के अंडर FC बार्सिलोना ने आखिरी सीजन अपने नाम किया। बार्सिलोना ने 38 मैच में 88 पॉइंट्स के साथ टेबल के टॉप पर फिनिश किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर रियल मेड्रिड ने 38 मैच में 78 पॉइंट्स स्कोर किए थे।

बार्सिलोना का मैदान में हो रहा है रेनोवेशन
एफसी बार्सिलोना के मैदान कैंप नाओ में रेनोवेशन चल रहा है। मैदान को अब पूरी तरह बदला जा रहा है। एफसी बार्सिलोना अपने मुकाबले बार्सिलोना के ओलिंपिक स्टेडियम एस्टाडी ओलम्पिक लुईस में खेलेगा।

Share This Article
Exit mobile version