रिम्स में कोविड के लिए विशेष तैयारी, डेंगू वार्ड में सुरक्षित किए गए 20 बेड

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
राज्य में एक बार फिर कोविड संक्रमण की आशंका को देखते हुए झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट मोड में तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रिम्स प्रबंधन ने प्राथमिक स्तर पर तीन महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। रिम्स प्रशासन ने निर्णय लिया है कि डेंगू वार्ड में कुल 20 बेड कोविड संक्रमित स्थिर मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मरीजों को प्राथमिक स्तर पर ही उपचार मिल सके और अस्पताल पर अचानक बोझ न पड़े।

मेडिसिन बाह्य विभाग में होगी स्क्रीनिंग
मेडिसिन विभाग के बाह्य मरीज सेवा (ओपीडी) में स्क्रीनिंग ओपीडी और सैंपल कलेक्शन की विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिससे संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान और परीक्षण तेजी से किया जा सके।

आरटीपीसीआर और जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी
संस्थान के आरटी-पीसीआर और जीनोम सीक्वेंसिंग विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यक रिएजेंट्स और उपभोग्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिए संबंधित विभागों से माँग पत्र आमंत्रित किए गए हैं ताकि समय रहते सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध हो सके।

आवश्यक सामग्री की सूची जारी
रिम्स प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत स्क्रीनिंग करवाएँ और मास्क का नियमित उपयोग करें। साथ ही सामाजिक दूरी और स्वच्छता के नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग दें। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए रिम्स के भंडार विभाग को निम्नलिखित दवाइयों और उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें ये शामिल है।
-सर्जिकल मास्क
-पीपीई किट: 500 पीस
-हैंड रब (सेनिटाइज़र): 500 बोतल
-ऑक्सीजन सिलेंडर: आवश्यकता अनुसार
-ऑक्सीजन मास्क (एनआरवीएम)
वेंटिलेटर एवं एचएफएनसी: स्पेयर पार्ट्स व उपभोग्य सामग्री
-पेशेंट मॉनिटर: आवश्यकतानुसार
-आरक्षित वेंटिलेटर: 5 यूनिट
-जरूरी दवाइयां: पैरासिटामोल, टेट्रासाइक्लिन, एज़िथ्रोमाइसिन, आईवर्मेक्टिन, प्रेडनिसोलोन 10 मि.ग्रा. (1000 टैबलेट), खांसी की सिरप

READ MORE :  इमरान प्रतापगढ़ी से मिली रांची टॉपर तहरीन, इमरान बोले- ये किसने कह दिया तुमसे…

Share This Article
Exit mobile version