– 9 मई को रांची के अंजुमन में वक्फ संशोधन कानून को लेकर निर्धारित थी बैठक
न्यूज स्टॉपेज डेस्क
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के झारखंड कन्वीनर डॉक्टर मजीद आलम द्वारा आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह बैठक 9 मई को रांची के अंजुमन इस्लामिया स्थित मुसाफ़िरखाना में होनी थी। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए वक्फ संशोधन कानून-2025 के विरोध में आगामी रणनीति तय करना था।
राज्यभर से आने वाले थे लोग
बैठक में झारखंड के हर जिले से सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारों की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। कार्यक्रम की पूर्व सूचना के अनुसार सभी जिलों से लोग इस बैठक में शामिल होने के लिए रांची आने वाले थे और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में थीं। लेकिन मौजूदा राष्ट्रीय हालात को देखते हुए, बोर्ड ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है।
देश में हालात सामान्य होने के बाद ही होगी कोई बैठक
AIMPLB के झारखंड प्रतिनिधियों ने कहा कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराई गई, जिससे यह संकेत मिला कि देश में आपातकालीन जैसी स्थिति बन रही है। इसी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने तय किया कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में होने वाली कोई भी बैठक या सभा तब तक आयोजित नहीं की जाएगी, जब तक देश की स्थिति सामान्य न हो जाए।
सरकार और सेना के पूरी तरह साथ
बोर्ड ने साफ किया कि वे भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ पूरी तरह एकजुट हैं। यह समय एकता और सहयोग का है। इसलिए किसी भी प्रकार की सभा या आंदोलनकारी गतिविधियों को अभी स्थगित रखना ही समझदारी होगी। डॉ. मजीद आलम ने सभी संबंधित जिलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे संयम रखें और आगे की जानकारी के लिए बोर्ड से संपर्क में बने रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होंगी, बैठक की नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
READ MORE: 4 मई को रांची में वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ आयोजित विरोध सभा को सफल बनाएं : इदार ए शरिया