इंडिया गठबंधन की बैठक में मतगणना को लेकर बनी रणनीति

न्यूज़ स्टॉपेज डेस्क
आज 1 जून को देश के सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। गठबंधन में के लगभग सभी दल के वरीय नेता बैतक में शामिल हुए। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी बैठक में शामिल। उसके अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी भी बैठक में उपस्थित नजर आए।

लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई- खड़गे
इंडिया गठबंधन के कन्वीनर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक की जानकारी दी। कहा, गठबंधन के नेता मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अनौपचारिक रूप से बैठक कर रहे हैं। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं। मैं उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देता हूँ। हमने लोकसभा चुनाव अपनी पूरी ताकत से लड़ा है।सकारात्मक परिणाम के प्रति आश्वस्त हैं। क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है।

बैठक में सोनिया, राहुल के साथ केजरीवाल भी रहे मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी मौजूद रही। इसके अलावा राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्लाह, सीतारमा येचुरी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, दीपांकर भट्‌टाचार्य, साहनी, प्रियंका गांधी, आप नेता संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version