रांची में 44 सड़कों की बदलेगी सूरत, 4.05 करोड़ रुपए खर्च करेगा निगम

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थित मुहल्लों की जर्जर सड़कों की सूरत जल्द संवरने वाली है। नगर निगम इसकी तैयारी में जुट गया है। जर्जर सड़कों और नालियों को बेहतर बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके तहत निगम की इंजीनियरिंग शाखा ने 4,05,70,786 रुपये का टेंडर जारी किया है। इस टेंडर से निगम के विभिन्न वार्डों में सड़क और नाली का निर्माण होगा। 24 वार्डों के लिए कुल 44 काम का टेंडर जारी हुआ है। 16 जनवरी को निगम के वेबसाइट पर प्रकाषित होगा। 27 जनवरी तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। वहीं, 28 जनवरी को दिन के 3.00 बजे टेंडर ओपन किया जाएगा।

जर्जर सड़क से हो रही है दुर्घटनाएं
शहर के दर्जनों वार्डों की सड़कों की स्थिति ऐसी है, जिससे होकर गुजरना किसी जंग लडऩे से कम नहीं है। स्थानीय लोग इन सड़कों के निर्माण की मांग लगातार करते रहे हैं। लेकिन निगम की ओर से इस दिषा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, कई अच्छी सड़कें बीते दिनों नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाए जाने के कारण तोड़े गए, लेकिन बाद में जैसे तैसे मरम्मत कर छोड़ दिया गया। इसके कारण भी आए दिन मोहल्लों व गलियों में दुर्घटनाएं हो रही हैं। दूसरी ओर कई जगह टूटी नालियों के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है। बीमारी की भी आषंका बनी रहती है। ऐसे में नगर निगम की ओर से सड़क-नाली दुरुस्त करने की पहल बेहतर कदम है। सड़क और नाली निर्माण होने से वार्ड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इन वार्डाें में होगा सड़क-नाली का निर्माण
वार्ड नंबर – 01, 02, 03, 04, 05, 06, 09, 12, 13, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 33, 34, 35, 36, 44, 37, 46, 47, 50, 51

Share This Article
Exit mobile version