कल नहीं होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण, अब 16 को रखी गई नई तिथि

न्यूज स्टॉपेज डेस्क
चंपई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानि 8 फरवरी को नहीं होगा। दरअसल कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आग्रह पर राज्यपाल ने टाल दिया है। राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन द्वारा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अनुरोध पर दिनांक 8 फरवरी 2024 को निर्धारित मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री के आग्रह पर अब यह पद-शपथ अनुष्ठान दिनांक 16 फरवरी 2024 को अपराह्न 3 बजे होगा।

कई नए चेहरे को मिल सकती है जगह
चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके तहत माना जा रहा है कि शिबू सोरेन परिवार के दो सदस्य सीता सोरेन व बसंत सोरेन को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके अलावा जेएमएम के अन्य विधायक को भी मौका मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस कोटे से प्रदीप यादव व दीपिका पांडेय का नाम भी सामने आ रहा है।

Share This Article
Exit mobile version