गणतंत्र दिवस समारोह में 11 विभागों की झांकियों का होगा प्रदर्शन, 15 प्लाटून होंगे परेड में शामिल

न्यूज स्टॉपेज डेस्क 

रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह-2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक की। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी और सफल संचलान को लेकर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों के लिए मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने बताया इस बार गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में मुख्य आकर्षण यहां की झांकियों का प्रदर्शन रहेगा। जिसमें झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, नीतियों पर आधारित तथा झारखंड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परम्परा एवं धरोहर प्रदर्शित करने वालें झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इन 11 विभागों की ओर से होगा झांकियों का प्रदर्शन
(1) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
(2) ग्रामीण विकास विभाग
(3) गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
(4) स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
(5) कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
(6) सूचना एवं जन संपर्क विभाग
(7) पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
(8) स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
(9) खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
(10) ’परिवहन विभाग
(11) महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

15 प्लाटून के द्वारा होगा परेड
डीसी ने बताया की गणतंत्र दिवस समारोह 2025 जो रांची के मोरहबादी में हो रहा है, इस बार लगभग 15 प्लाटून और 04 बैन्ड़ भाग लेंगे। 18 से 23 जनवरी तक परेड का रिहर्सल होगा। 24 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल यानि अंतिम रिहर्सल पूरा कर लिया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version