हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया , 4 की मौत, 7 गंभीर

2 Min Read

न्यूज स्टॉपेज डेस्क

बेरमो-कथारा : (बोकारो) : मोहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया के हाईटेंशन तार की चपेट मे आने के बाद बेरमो अनुमंडल के कथारा खेतको गाँव के चार लोगो की मौत हो गई,जबकि 7 लोग झुलस गए। जिनका इलाज बोकारो जनरल अस्पताल मे चल रहा है। घटना में एनामुल रब, साजिद आलम, आसिफ रजा व गुलाम हुसैन की मौत हो गई। घटना की सूचना होने के बाद मंत्री बेबी देवी मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने और घायलों का हालचाल लेने बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंची। इस दौरान उनके साथ डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक तथा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल भी मौजूद रहे। विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि इस घटना के बाद सरकार के स्तर से मृतक के परिजनों को बिजली विभाग दो -दो लाख मुआवजा देने का काम करेगी। वहीं घायलों को एक एक-एक लाख मुआवजा दिया जाएगा। घायलों के इलाज की व्यवस्था बिजली विभाग के द्वारा कराई जाएगी।
जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बोकारो बीजीएच के चिकित्सकों के अनुसार उनमें से भी कई लोगों कि स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीणों एवं घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पर्व को देखते हुए विद्युत आपूर्ति नहीं काटने की वजह से उक्त घटना घटी है।

Share This Article
Exit mobile version